CEC की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई, आज ही पद संभालने वाले हैं ज्ञानेश कुमार

निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को सोमवार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति पर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं.

ट्रेंडिंग Feb 19, 2025 IDOPRESS

नई दिल्ली:

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफाॉर्म्स सहित कई संगठनों की तरफ से सीईसी की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफाॉर्म्स की ओर से अधिवक्ता प्रशांत भूषण अदालत में पक्ष रखेंगे. याचिका में कहा गया है कि नियुक्ति में संविधान पीठ द्वारा 2023 के फैसले में दिए गए निर्देश का पालन नहीं किया गया है. गौरतलब है कि संविधान पीठ ने निर्देश दिया था कि सीईसी एवं ईसी का चयन व नियुक्तियां एक समिति के जरिये की जाएंगी जिसमें प्रधान न्यायाधीश शामिल होंगे.

ज्ञानेश कुमार को बनाया गया है नया CEC


निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को सोमवार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था. कानून मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं. उनका कार्यकाल 26 जनवरी,2029 तक रहेगा,जिसके कुछ दिन बाद निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.

26 जनवरी,2029 तक होगा ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल


बताते चलें कि कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं. उनका कार्यकाल 26 जनवरी,जिसके कुछ दिन बाद निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. हरियाणा कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. जोशी (58) का जन्म 21 मई 1966 को हुआ था और वह 2031 तक निर्वाचन आयोग में कार्य का निर्वहन करेंगे. ज्ञानेश कुमार आज ही पद संभालने वाले हैं.

ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति पर जारी है विवाद


चुनाव आयुक्त से मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बने ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नियुक्ति की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार शाम दिल्ली में बैठक की थी. इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के उत्तराधिकारी के तौर पर ज्ञानेश कुमार को नया सीईसी चुना गया था. नियुक्ति के बाद से विपक्षी दल की तरफ से भारी विरोध देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:-

कौन हैं ज्ञानेश कुमार,जिन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया; जानें सबकुछ

अनुशंसा करना

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

अमेरिकी न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रम्प के संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी पर लगाई रोक

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू... कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या?

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे को नियुक्त किया अगला SEBI प्रमुख , बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

इजरायल ने लेबनान-सीरिया सीमा क्रॉसिंग को बनाया निशाना, हिजबुल्लाह पर लगाया हथियार तस्करी का आरोप

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

'हमें बहुत अच्छा लगा', PM मोदी की तारीफ पाकर गदगद हुए महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी

ट्रेंडिंगFeb 19, 2025

CEC की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई, आज ही पद संभालने वाले हैं ज्ञानेश कुमार

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति