SEBI New Chairman: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी तुहिन कांत पांडे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह पदभार संभालने के बाद शुरू में तीन साल या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का पांच साल का कार्यकाल पिछले साल मई में समाप्त हो गया था, लेकिन रूस के साथ देश में चल रहे संघर्ष के बीच घोषित मार्शल लॉ के तहत चुनाव स्थगित हैं. ऐसे में ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को तानाशाह कहा था. हालांकि अब ट्रंप अपने इस बयान से पलट गए हैं.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संभल स्थित जामा मस्जिद की पुताई और सफाई की अनुमति मांगने वाली एक याचिका पर आज सुनवाई की. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि संभल की मस्जिद में फिलहाल रंगाई-पुताई नहीं की जाएगी. कोर्ट ने केवल सफाई की अनुमति दी है.
मौसम विभाग ने अभी भी आगामी चौबीस घंटे तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना जताई है. इससे हालात और खराब हो सकते हैं. बारिश की वजह से प्रदेश भर में 4 नेशनल हाइवे सहित 444 सड़कों पर ब्रेक लग गई है.
फडणवीस ने केंद्र सरकार से उदय जैसी योजना को पुनर्जनन की मांग की, वित्तीय सहायता पर कम ब्याज दरों और लेवी को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने महावितरण को ब्याज-मुक्त बॉन्ड जारी करने की अनुमति देने की भी मांग की.
इजरायल का नाम लिए बिना बयान में कहा गया, "दुश्मन को पता होना चाहिए कि अतिक्रमण, उत्पीड़न और अहंकार के खिलाफ प्रतिरोध खत्म नहीं हुआ है और तब तक जारी रहेगा जब तक कि वांछित लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता."
अब और नहीं