'हमें बहुत अच्छा लगा', PM मोदी की तारीफ पाकर गदगद हुए महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी

मिर्जापुर के सफाई कर्मचारी फागू ने कहा, "हम सुबह पांच बजे से लेकर शाम पांच बजे तक काम करते हैं. हम हर समय सफाई में लगे रहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी तारीफ की, इससे हमें बहुत अच्छा लगा और हमने महसूस किया कि हमारे प्रयासों को पहचाना गया है."

ट्रेंडिंग Feb 24, 2025 IDOPRESS

महाकुंभ नगर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सफाई सुनिश्चित करने वाले कर्मचारियों के अथक प्रयासों की सराहना की. पीएम की तारीफ से गदगद कर्मचारियों ने उन्हें धन्यवाद दिया.

पीएम मोदी ने की तारीफ

सफाई कर्मचारियों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके काम को देखा और उसकी तारीफ की,इससे सभी कर्मचारी बेहद खुश हैं. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वे पिछले तीन-चार महीने से लगातार काम कर रहे हैं. दिन में 8-10 घंटे तक,कभी-कभी तो 12 घंटे से भी ज्यादा,काम करके कुंभ मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखते हैं. उन्होंने इसे अपनी सेवा मानते हुए कहा कि यह कार्य उनके लिए गर्व की बात है.

मिर्जापुर के सफाई कर्मचारी फागू ने कहा,"हम सुबह पांच बजे से लेकर शाम पांच बजे तक काम करते हैं. हम हर समय सफाई में लगे रहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी तारीफ की,इससे हमें बहुत अच्छा लगा और हमने महसूस किया कि हमारे प्रयासों को पहचाना गया है."

फतेहपुर की सफाई कर्मचारी कलुइआ ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा,"हम दो महीने से इस काम में लगे हुए हैं. हम रोज 12 घंटे सफाई करते हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने हमें बधाई दी,जो हमारे लिए गर्व की बात है."

मिर्जापुर के मनहईआ लाल प्रजापति ने कहा,"हम हर रोज आठ-नौ घंटे काम कर रहे हैं. जगह-जगह झाड़ू मारने का काम करते हैं. जब प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी मेहनत की सराहना की,तो हमें बहुत खुशी हुई. हम हमेशा उनके साथ हैं."

सफाई कर्मचारी सोना ने कहा,"हम पिछले तीन-चार महीने से सफाई का काम कर रहे हैं और रोज लगभग 10 घंटे काम करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी से बधाई प्राप्त कर हम अभिभूत हैं,हमें बहुत अच्छा लगा."


अनुशंसा करना

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

अमेरिकी न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रम्प के संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी पर लगाई रोक

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू... कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या?

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे को नियुक्त किया अगला SEBI प्रमुख , बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

इजरायल ने लेबनान-सीरिया सीमा क्रॉसिंग को बनाया निशाना, हिजबुल्लाह पर लगाया हथियार तस्करी का आरोप

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

'हमें बहुत अच्छा लगा', PM मोदी की तारीफ पाकर गदगद हुए महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी

ट्रेंडिंगFeb 19, 2025

CEC की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई, आज ही पद संभालने वाले हैं ज्ञानेश कुमार

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति