अमेरिकी न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रम्प के संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी पर लगाई रोक

सैन फ्रांसिस्को की एक संघीय अदालत ने संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी के फैसले पर रोक लगा दी है. ये फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका है.

ट्रेंडिंग Feb 28, 2025 IDOPRESS

ट्रंप को कोर्ट से लगा झटका,कर्मचारियों को निकालने के आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक.

वॉशिंगटन:

सैन फ्रांसिस्को की एक संघीय अदालत नेअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी के फैसले पर रोक लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,एक संघीय न्यायाधीश ने गुरुवार को अमेरिकी सरकार को बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी के फैसले को वापस लेने का आदेश दिया है. साथ ही अदालत ने कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी को गैरकानूनी बताया है.यह फैसला ट्रंप के लिए बड़ा झटका है. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सरकारी विभागों से बड़ी तादाद में कर्मचारियों को निकालने का आदेश जारी किया था. इस आदेश के पीछे अरबपति एलन मस्क के सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का हाथ था. इस आदेश से हजारोंकर्मचारियों प्रभावित हुए थे. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं अब कोर्ट से इन कर्मचारियों को राहत मिली है.

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार,अमेरिकी जिला न्यायाधीश विलियम अलसुप ने कहा,'दऑफिस ऑफ पर्सनेल मैनेजमेंट'को किसी भी कानून के तहत किसी अन्य एजेंसी में कर्मचारियों को नियुक्त करने या निकालने का कोई अधिकार नहीं है."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सबसे करीबी सलाहकारों में से एक अरबपति एलन मस्क ने 2.3 मिलियन की संख्या वाले संघीय कार्यबल के आकार में कटौती करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया है. इसके तहत ही हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है.अमेरिकी जिला न्यायाधीश विलियम अलसुप ने फैसला सुनाते हुए कहा कांग्रेस ने एजेंसियों को ही नियुक्ति और बर्खास्तगी का अधिकार दे दिया है. उदाहरण के लिए,रक्षा विभाग के पास नौकरी पर रखने और नौकरी से निकालने का वैधानिक अधिकार है.

अनुशंसा करना

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

अमेरिकी न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रम्प के संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी पर लगाई रोक

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू... कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या?

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे को नियुक्त किया अगला SEBI प्रमुख , बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

इजरायल ने लेबनान-सीरिया सीमा क्रॉसिंग को बनाया निशाना, हिजबुल्लाह पर लगाया हथियार तस्करी का आरोप

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

'हमें बहुत अच्छा लगा', PM मोदी की तारीफ पाकर गदगद हुए महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी

ट्रेंडिंगFeb 19, 2025

CEC की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई, आज ही पद संभालने वाले हैं ज्ञानेश कुमार

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति