भारतीय मूल के टेस्ला CFO वैभव तनेजा की सैलरी 1,139 करोड़ रुपये, सुंदर पिचाई और सत्य नडेला को भी पीछे छोड़ा

Tesla CFO Vaibhav Taneja Salary 2024: वैभव तनेजा का कंपनसेशन अब तक का सबसे बड़ा CFO सैलरी पैकेज माना जा रहा है. बता दें कि यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग पैकेज ऐसे समय में सामने आया है जब टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री की बड़ी चुनौतियों से जूझ रही है .

May 21, 2025 IDOPRESS

Teslaके CFO के तौर पर वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) ने सैलरी के मामले में गूगल के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की 2024 की सैलरी को भी पीछे छोड़ दिया.

नई दिल्ली:

भारतीय मूल के टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) वैभव तनेजा ने 2024 में कुल 139.5 मिलियन डॉलर करीब 1,139 करोड़ रुपये की सैलरी कमाई है. यह उनकी बेस सैलरी से कहीं ज्यादा है,जो सिर्फ 4 लाख डॉलर रही. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक,उनकी ये कमाई खास तौर से स्टॉक ऑप्शन और इक्विटी अवॉर्ड के जरिये हुई,जो उन्हें प्रमोशन के बाद मिले थे.

टेस्ला के CFO के तौर पर वैभव तनेजा ने सैलरी के मामले में गूगल के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की 2024 की सैलरी को भी पीछे छोड़ दिया.

सुंदर पिचाई और सत्य नडेला से ज्यादा कमाई

रिपोर्ट के अनुसार,सत्य नडेला को 2024 में 79.1 मिलियन डॉलर का कंपनसेशन मिला,जबकि सुंदर पिचाई की कमाई सिर्फ 10.73 मिलियन डॉलर रही. वैभव तनेजा की सैलरी को अब तक के सबसे बड़े CFO कंपनसेशन में से एक माना जा रहा है.

स्टॉक ग्रोथ ने बढ़ाई वैल्यू

वैभव तनेजा को यह स्टॉक बेस्ड कंपनसेशन 2023 में उनके CFO बनने के बाद दिया गया था. उस समय टेस्ला का शेयर करीब 250 डॉलर था,जो 4 साल की वेस्टिंग पीरियड के साथ अलॉट किया गया. 19 मई 2025 तक टेस्ला का शेयर 342 डॉलर तक पहुंच गया,जबकि कंपनी इस दौरान EV डिलीवरी में गिरावट और लो प्रॉफिट मार्जिन जैसी चुनौतियों से जूझ रही थी.

CFO के लिए अब तक का सबसे बड़ा पैकेज

टेस्ला CFO को मिला यह पैकेज निकोला कंपनी के 2020 में मिले 86 मिलियन डॉलर के पुराने रिकॉर्ड से भी बड़ा है. निकोला बाद में 2024 में बैंकरप्ट हो चुकी है. इस लिहाज से वैभव तनेजा का कंपनसेशन अब तक का सबसे हाई CFO सैलरी पैकेज माना जा रहा है.

बता दें कि वैभव तनेजा यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग पैकेज ऐसे समय में सामने आया है जब टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री की बड़ी चुनौतियों से जूझ रही है . कंपनी डिमांड में गिरावट,मुनाफा घटने और बढ़ती कॉम्पिटिशन का सामना कर रही है. इसके साथ ही टेस्ला के फाउंडर और CEO एलन मस्क का 56 बिलियन डॉलर का कंपनसेशन पैकेज भी कानूनी विवाद में फंसा हुआ है.

कौन हैं वैभव तनेजा?

वैभव तनेजा का जन्म भारत में हुआ है. यानी वो मूल रूप से भारतीय हैं और 1999 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई की है. उन्होंने साल 2000 में ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंट और फिर 2006 में अमेरिका से CPA की डिग्री हासिल की. वह 2017 में टेस्ला से जुड़े थे. इससे पहले वह SolarCity में काम कर रहे थे,जिसे टेस्ला ने 2016 में खरीद लिया था. वहां वह वाइस प्रेसिडेंट और बाद में कॉर्पोरेट कंट्रोलर के पद पर थे.

उन्होंने SolarCity और Tesla के इंटीग्रेशन की जिम्मेदारी भी संभाली थी. इससे पहले वह 17 साल तक PricewaterhouseCoopers में रहे और सीनियर मैनेजर के पॉजिशन तक पहुंचे. वैभव तनेजा फिलहाल Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd के डायरेक्टर भी हैं और भारत में टेस्ला के विस्तार (Tesla India expansion) में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

20 साल से ज्यादा का फाइनेंस और अकाउंटिंग एक्सपीरिएंस

वैभव तनेजा को इस फील्ड में दो दशकों यानी 20 साल से ज्यादा का एक्सपीरिएंस है. वह टेस्ला की ग्लोबल ग्रोथ और फाइनेंशियल प्लानिंग का अहम हिस्सा हैं. उनकी यह सैलरी न केवल टेस्ला के अंदर उनकी अहमियत को दिखाती है,बल्कि इंडियन टैलेंट की ग्लोबल पहचान का भी एक शानदार उदाहरण है.

अनुशंसा करना

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

अमेरिकी न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रम्प के संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी पर लगाई रोक

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू... कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या?

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे को नियुक्त किया अगला SEBI प्रमुख , बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

इजरायल ने लेबनान-सीरिया सीमा क्रॉसिंग को बनाया निशाना, हिजबुल्लाह पर लगाया हथियार तस्करी का आरोप

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

'हमें बहुत अच्छा लगा', PM मोदी की तारीफ पाकर गदगद हुए महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी

ट्रेंडिंगFeb 19, 2025

CEC की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई, आज ही पद संभालने वाले हैं ज्ञानेश कुमार

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति