ट्रंप ने पुतिन से बढ़ाई और 'दोस्ती', यूक्रेन के लिए कैसे खड़ा हुआ ब्रिटेन, पढ़ें पूरी कहानी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन से युद्ध विराम समझौता रूस के हित में है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि लगता है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऐसा करना चाहते हैं.

ट्रेंडिंग Feb 28, 2025 IDOPRESS

ट्रंप को पुतिन पर भरोसा...

नई दिल्‍ली:

अमेरिका और रूस के नजदीकियां लगातार बढ़ रही हैं. राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर उनको पूरा भरोसा है. पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन के साथ सालों से जारी युद्ध अब थम जाए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन से युद्ध विराम समझौता रूस के हित में है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि लगता है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऐसा करना चाहते हैं. उधर,प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ब्रिटेन की यात्रा के शाही निमंत्रण की मदद से कीव के लिए सुरक्षा गारंटी हासिल करने की कोशिश की है. वाशिंगटन में जब उनकी और पीएम स्टार्मर की मुलाकात हुई,तो ट्रंप ने बेहद दोस्ताना लहजे में बात की और यहां तक ​​कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के एक तानाशाह होने की टिप्पणी को भी उन्‍होंने खारिज कर दिया,जिसने यूरोपीय राजधानियों को चिंतित कर दिया था. उन्होंने कहा,'क्या मैंने ऐसा कहा था?'

डोनाल्‍ड ट्रंप ने साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान ये भरोसा जताया कि पुतिन युद्धविराम के पक्ष में हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि ब्रिटेन अपनी सुरक्षा खुद कर सकता है. हां,अगर उन्‍हें किसी मदद की जरूरत होगी,तो वह पीछे नहीं हटेंगे.

यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने पर फोकस-ब्रिटिश प्रधानमंत्री

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा,'हम यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने पर फोकस बनाए हुए हैं. हम शांति स्‍थापित करने और पिछले कई सालों से जारी नरसंहार को रोकने के लिए ट्रंप की पहल का स्वागत करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ आज एक योजना पर चर्चा हुई. इससे यूक्रेन को मदद मिलेगी. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में कार्रवाई के लिए वापस आने से रोकने के लिए यूक्रेन योजना बनाएगा. वहीं,ब्रिटेन और अमेरिका पूरी ताकत के साथ मदद करेंगे.

वोलोदिमीर जेलेंस्की को ट्रंप ने कहा था तानाशाह

बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति को “तानाशाह” कहे जाने के तुरंत बाद एक फोन कॉल में वोलोदिमीर जेलेंस्की को समर्थन की पेशकश की थी. ट्रंप की यह टिप्पणी रूस के साथ संघर्ष से निपटने के उनके तरीके की आलोचनाओं के बाद आई थी.

अनुशंसा करना

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

अमेरिकी न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रम्प के संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी पर लगाई रोक

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू... कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या?

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे को नियुक्त किया अगला SEBI प्रमुख , बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

इजरायल ने लेबनान-सीरिया सीमा क्रॉसिंग को बनाया निशाना, हिजबुल्लाह पर लगाया हथियार तस्करी का आरोप

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

'हमें बहुत अच्छा लगा', PM मोदी की तारीफ पाकर गदगद हुए महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी

ट्रेंडिंगFeb 19, 2025

CEC की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई, आज ही पद संभालने वाले हैं ज्ञानेश कुमार

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति