युद्ध की तीसरी बरसी से पहले रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला, जेलेंस्की बोले- ये 'हवाई आतंकवाद' है

जेलेंस्की ने कहा कि पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन पर कुल मिलाकर लगभग 1,150 ड्रोन, 1,400 से ज्यादा हवाई बम और विभिन्न प्रकार की 35 मिसाइलें दागी हैं.

ट्रेंडिंग Feb 24, 2025 IDOPRESS

कीव:

रूस ने यूक्रेन में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि मॉस्को ने रात भर में 200 से अधिक ड्रोन हमले किए. उन्होंने रूस के 'हवाई आतंक' की निंदा की और यूक्रेन के सहयोगियों के बीच एकता की अपील की. यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर हुआ. 22 फरवरी,2022 को रूस ने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने का आक्रमण किया था.

जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा,"हर दिन,हमारे लोग हवाई आतंकवाद के खिलाफ खड़े होते हैं. युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर,रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 267 हमलावर ड्रोन लॉन्च किए. ईरानी ड्रोन द्वारा यूक्रेनी शहरों और गांवों को निशाना बनाने के बाद से यह सबसे बड़ा हमला है."

Every day,our people stand against aerial terror. On the eve of the third anniversary of the full-scale war,Russia launched 267 attack drones against Ukraine — the largest attack since Iranian drones began striking Ukrainian cities and villages. In total,nearly 1,150 attack… pic.twitter.com/YvCNuZorvX

— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 23,2025मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की वायु सेना ने एक बयान में कहा कि 138 ड्रोन गिराए गए,119 अन्य रडार से गायब हो गए,साथ ही रूस ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं. यूक्रेन के पांच क्षेत्रों में नुकसान की सूचना मिली है.

बता दें मॉस्को ने यूक्रेन पर पिछले महीनों से रात में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले करने शुरू किए हैं,ताकि हवाई सुरक्षा को खत्म किया जा सके.जेलेंस्की ने कहा कि पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन पर कुल मिलाकर लगभग 1,150 ड्रोन,1,400 से ज्यादा हवाई बम और विभिन्न प्रकार की 35 मिसाइलें दागी हैं.

राष्ट्रपति ने यूक्रेन की वायु रक्षा का संचालन करने वालों को धन्यवाद दिया और देश के विदेशी सहयोगियों से 'न्यायपूर्ण और स्थायी शांति' सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा,"यह सभी भागीदारों की एकता के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है - हमें पूरे यूरोप की ताकत,अमेरिका की ताकत,स्थायी शांति चाहने वाले सभी लोगों की ताकत की जरुरत है."

कीव और उसके यूरोपीय सहयोगी,नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेलेंस्की पर हमलावर रुख,रियाद में अमेरिकी और रूसी प्रतिनिधिमंडलों के बीच हुई बैठक से घबरा गए हैं. रियाद वार्ता में यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया था.

अनुशंसा करना

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

अमेरिकी न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रम्प के संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी पर लगाई रोक

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू... कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या?

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे को नियुक्त किया अगला SEBI प्रमुख , बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

इजरायल ने लेबनान-सीरिया सीमा क्रॉसिंग को बनाया निशाना, हिजबुल्लाह पर लगाया हथियार तस्करी का आरोप

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

'हमें बहुत अच्छा लगा', PM मोदी की तारीफ पाकर गदगद हुए महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी

ट्रेंडिंगFeb 19, 2025

CEC की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई, आज ही पद संभालने वाले हैं ज्ञानेश कुमार

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति