शेयर बाजार में गिरावट से स्टार्टअप कंपनियों का बुरा हाल, 23% तक फिसले शेयर, किसे ज्यादा नुकसान?

10 फरवरी से 14 फरवरी तक के कारोबारी सत्र में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy Share Price) और जौमेटो (Zomato Share Price)के शेयर में क्रमश: 5.41 प्रतिशत और 6.36 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 341.60 रुपये और 216.44 रुपये पर बंद हुए.

ट्रेंडिंग Feb 18, 2025 IDOPRESS

Stock Market News Updates: आंकड़ों के अनुसार,इस महीने के पहले दो सप्ताह में (14 फरवरी तक) अबतक 21,272 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.

नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बीते हफ्ते भारी बिकवाली देखने को मिली.10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक के कारोबारी सत्र में निफ्टी में 2.8 प्रतिशत की गिरावट हुई है और गिरावट के लिहाज से यह इस साल का सबसे खराब हफ्ता था. इस गिरावट का असर शेयर बाजार में लिस्टेड स्टार्टअप कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिला है और इन कंपनियों के शेयरों में 23 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है.न्यू एज टेक कंपनियों में फिनटेक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.

पेटीएम का शेयर9.79% लुढ़का

बीते हफ्ते फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर (Fino Payments Bank Share Price) 22.66 प्रतिशत फिसलकर 226.10 रुपये पर बंद हुआ. वहीं,वीफिन सॉल्यूशंस के शेयर (Veefin Solution Share Price) में 22.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 402.35 रुपये पर बंद हुआ. पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price) में 9.79 प्रतिशत की गिरावट हुई है और यह शुक्रवार को 719.90 रुपये पर बंद हुआ.

इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस (Unicommerce eSolutions Share Price) के शेयर में बीते हफ्ते में 20.98 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह 118 रुपये पर बंद हुआ. वहीं,जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज का शेयर 18 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है और यह 347.15 रुपये पर बंद हुआ.

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगीऔर जौमेटो को भारी नुकसान

10 फरवरी से 14 फरवरी तक के कारोबारी सत्र में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy Share Price) और जौमेटो (Zomato Share Price) के शेयर में क्रमश: 5.41 प्रतिशत और 6.36 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 341.60 रुपये और 216.44 रुपये पर बंद हुए.

बीते हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.87 रुपये पर बंद हुआ.

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स9% से अधिक फिसला

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने इस गिरावट का नेतृत्व किया और यह हफ्ते में 9 प्रतिशत से अधिक फिसल गया. वहीं,निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट हुई.इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में कोरोना के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट हुई है. वहीं,निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स हफ्ते के दौरान 9.5 प्रतिशत फिसल गया,जो कि कोविड-19 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इस दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.59 प्रतिशत और 3.24 प्रतिशत गिरकर बंद हुए.

महीने के पहले दो सप्ताह में FPI ने 21,272 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निकासी का सिलसिला जारी है. आंकड़ों के अनुसार,अमेरिका द्वारा आयात पर शुल्क लगाए जाने के बाद वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने के पहले दो सप्ताह में(14 फरवरी तक) अबतक 21,272 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार,इस तरह चालू साल में एफपीआई शेयरों से करीब एक लाख करोड़ रुपये (99,299 करोड़ रुपये) निकाल चुके हैं.

अनुशंसा करना

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

अमेरिकी न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रम्प के संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी पर लगाई रोक

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू... कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या?

ट्रेंडिंगFeb 28, 2025

वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे को नियुक्त किया अगला SEBI प्रमुख , बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

इजरायल ने लेबनान-सीरिया सीमा क्रॉसिंग को बनाया निशाना, हिजबुल्लाह पर लगाया हथियार तस्करी का आरोप

ट्रेंडिंगFeb 24, 2025

'हमें बहुत अच्छा लगा', PM मोदी की तारीफ पाकर गदगद हुए महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी

ट्रेंडिंगFeb 19, 2025

CEC की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई, आज ही पद संभालने वाले हैं ज्ञानेश कुमार

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति