तेलंगाना में रमजान पर कर्मचारियों को मिलेगी एक घंटे पहले छुट्टी, भाजपा ने लगाया तुष्टिकरण का आरोप

तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, तेलंगाना में मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के महीने के दौरान एक घंटे पहले निकलने की छूट होगी.

गाइड Feb 19, 2025 IDOPRESS

भाजपा ने इस आदेश को लेकर सीएम रेवंत रेड्डी से सवाल किया है.

नई दिल्ली:

तेलंगाना सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को एक घंटे पहले ऑफिस से निकलने की इजाजत दी है. सरकार के इस फैसले पर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा नेता तरुण चुघ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के अंदर सिर्फ तुष्टिकरण भरा हुआ है.

भाजपा नेता तरुण चुघ ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा,"कांग्रेस में तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति भरी हुई है. मैं सीएम रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि वह नवरात्र,गणेश पूजन,शिवरात्रि और बुद्ध पूर्णिमा क्यों भूल जाते हैं. वह सिर्फ वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं."

सभी धर्मों के लिए ऐसी व्‍यवस्‍था हो: कांग्रेस

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंहदेव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस आदेश में कोई हर्ज नहीं है. सभी धर्म के जो प्रमुख त्योहार हैं,उन दिनों उस धर्म के मानने वालों के लिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि वे अपने धर्म के पालन के लिए उपलब्ध हों. किसी एक धर्म के लिए ऐसा नहीं होना चाहिए,बल्कि सभी धर्मों के लिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए.

इन लोगों पर भी लागू होगी यह छूट

तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक,तेलंगाना में मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के महीने के दौरान एक घंटे पहले निकलने की छूट होगी. यह छूट 2 मार्च से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी. सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ यह आदेश कॉन्ट्रैक्ट,आउटसोर्सिंग,बोर्ड और पब्लिक सेक्टर के मुस्लिम कर्मचारियों पर भी लागू होगा.

राजा सिंह ने भी उठाए हैं सवाल

इससे पहले भाजपा विधायक राजा सिंह ने इस आदेश पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी की सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान जल्दी छुट्टी देने की इजाजत तो दे दी,लेकिन हिंदू त्योहारों को नजरअंदाज कर दिया है. सभी के लिए समान अधिकार,या फिर कुछ नहीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

अनुशंसा करना

गाइडFeb 28, 2025

तुहिन कांत पांडेय होंगे SEBI के नए चेयरमैन, माधबी पुरी बुच की लेंगे जगह, कितनी होगी सैलरी?

गाइडFeb 28, 2025

क्या मैंने ऐसा कहा? ज़ेलेंस्की को 'तानाशाह' कहने वाले बयान पर ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा, पढ़ें

गाइडFeb 28, 2025

कुल्लू में तिनकों की तरह बहने लगी कार, चंडीगढ़-मनाली हाइवे बंद, हिमाचल में अचानक क्यों आया सैलाब!

गाइडFeb 28, 2025

संभल की मस्जिद में फिलहाल रंगाई पुताई नहीं होगी, इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला

गाइडFeb 28, 2025

ऊर्जा मंत्रियों के साथ CM फडणवीस की बैठक, बिजली क्षेत्र के लिए कम ब्याज पर कर्ज उपलब्ध कराने पर चर्चा

गाइडFeb 24, 2025

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल, ईरान के खामेनेई बाले - लड़ाई जारी रहेगी

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति