अदाणी ग्रीन के प्रोमोटर ने 209 करोड़ रुपये के वारंट को इक्विटी में बदला, बोर्ड ने दी मंजूरी, शेयरों में उछाल

अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर (Adani Green Energy shares) आज के शुरुआती कारोबार में सुबह 10 बजे के करीब 1.34% की तेजी के साथ 997.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

May 21, 2025 IDOPRESS

जनवरी 2024 में Adani Green Energy ने Ardour को 6.3 करोड़ कनवर्टिबल वारंट आवंटित किए थे.

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्रोमोटर Ardour Investment Holding Ltd ने करीब 19 लाख वारंट को इक्विटी शेयर में बदल दिया है. इन शेयरों की कुल कीमत 209 करोड़ रुपये है. इसी के साथ कंपनी में प्रोमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 61.56% से बढ़कर 61.60% हो गई है. कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को ये जानकारी दी.

6.3 करोड़ कनवर्टिबल वारंट

जनवरी 2024 में अदाणी ग्रीन ने Ardour को 6.3 करोड़ कनवर्टिबल वारंट आवंटित किए थे. ये वारंट प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने के लिए दिए गए थे. प्रति वारंट की वैल्‍यू 1,480.75 रुपये थी. पहले चरण में 370.19 रुपये/वारंट के दर से राशि मिली.

अब Ardour ने इनमें से 18,84,671 वारंट को ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयरों में बदल दिया है. इसके लिए कंपनी को बाकी राशि ₹1,110.56/वारंट (कुल कीमत का 75%) मिली है.

कंपनी बोर्ड ने दी मंजूरी

कंपनी के बोर्ड ने इन शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. ये नए शेयर पुराने शेयरों की तरह ही डिविडेंड और वोटिंग जैसे सभी अधिकारों के साथ आएंगे. Ardour को अब भी करीब 3.55 करोड़ वारंट को कनवर्ट करने का विकल्प है,जिसकी अंतिम तारीख 24 जुलाई 2025 है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी

इस घोषणा के बाद आज के शुरुआती कारोबर में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर सुबह 10 बजे के करीब 1.34% की तेजी के साथ 997.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

अनुशंसा करना

समीक्षाएंFeb 24, 2025

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में अस्पताल में गोलीबारी, हमलावर की मौत, कई लोग घायल

समीक्षाएंFeb 24, 2025

बच्चों की परीक्षा की वजह से पीएम मोदी ने बदला अपने कार्यक्रम का समय

समीक्षाएंFeb 24, 2025

चैंपियंस ट्राफी में भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों ने दी बधाई

समीक्षाएंFeb 19, 2025

शेख हसीना का प्रत्यर्पण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की प्राथमिकता: प्रवक्ता

समीक्षाएंFeb 17, 2025

वैलेंटाइन्स डे तो इस बंदे का था, हो गया मालामाल, यूके में शख्स एक झटके में बन गया अरबपति

समीक्षाएंFeb 13, 2025

शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में उछाल

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति