शेख हसीना का प्रत्यर्पण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की प्राथमिकता: प्रवक्ता

Sheikh Hasina's Extradition: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस के प्रेस सचिव शफीक-उल आलम ने एक बार फिर शेख हसीना को लेकर टिप्पणी की है.

समीक्षाएं Feb 19, 2025 IDOPRESS

ढाका/नई दिल्ली:

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत से प्रत्यर्पण उनके देश की प्राथमिकता है. मुख्य सलाहकार यूनुस के प्रेस सचिव शफीक-उल आलम ने संवाददाताओं से कहा,‘‘यह सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.'' उन्होंने बताया कि ढाका हसीना को प्रत्यर्पित करने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा ताकि व्यक्तिगत तौर पर उन पर मुकदमा चलाया जा सके.

आलम ने कहा कि एक भारतीय मीडिया समूह द्वारा किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि 55 प्रतिशत भारतीय चाहते हैं कि उन्हें वापस ढाका लाया जाए,जबकि कुछ प्रतिशत उन्हें दूसरे देश भेजना चाहते हैं और केवल 16-17 प्रतिशत चाहते हैं कि वे भारत में ही रहें.

इससे पहले बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की यूनुस सरकार पर की गई सख्त टिप्पणी बांग्लादेश को रास नहीं आई और ढाका ने नई दिल्ली से कहा कि वह शेख हसीना को भारत में रहते हुए 'झूठी और मनगढ़ंत' टिप्पणियां करने से रोके. इस पर भारत ने कहा कि शेख हसीना ने ये बयान खुद दिया है और भारत का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

बांग्लादेश को दी सीख

भारत ने 7 फरवरी को कड़े शब्दों में एक बयान में कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत क्षमता में की गई हैं,इसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए,विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक बयान में बताया कि शेख हसीना की व्यक्तिगत क्षमता में की गई टिप्पणियों को भारत की स्थिति के साथ मिलाना द्विपक्षीय संबंधों के लिए अच्छा नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,"यह बताया गया कि भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक,रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है,जिसे हाल की उच्च स्तरीय बैठकों में कई बार दोहराया गया है. हालांकि,यह अफसोसजनक है कि बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा दिए गए नियमित बयान भारत को नकारात्मक रूप से चित्रित करते हैं,हमें आंतरिक शासन के मुद्दों के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं."

'बांग्लादेश रिश्ते खराब कर रहा'

जायसवाल ने कहा,"बांग्लादेश के ये बयान वास्तव में लगातार नकारात्मकता के लिए जिम्मेदार हैं." उन्होंने कहा,"पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत क्षमता में की गई हैं,जिसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है. इसे भारत सरकार की स्थिति के साथ मिलाने से द्विपक्षीय संबंधों में मदद और सकारात्मकता नहीं आएगी." विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,"हालांकि भारत सरकार पारस्परिक रूप से लाभप्रद रिश्ते के लिए प्रयास करेगी,लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि बांग्लादेश भी माहौल खराब किए बिना इसी तरह प्रतिक्रिया देगा."

अनुशंसा करना

समीक्षाएंFeb 24, 2025

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में अस्पताल में गोलीबारी, हमलावर की मौत, कई लोग घायल

समीक्षाएंFeb 24, 2025

बच्चों की परीक्षा की वजह से पीएम मोदी ने बदला अपने कार्यक्रम का समय

समीक्षाएंFeb 24, 2025

चैंपियंस ट्राफी में भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों ने दी बधाई

समीक्षाएंFeb 19, 2025

शेख हसीना का प्रत्यर्पण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की प्राथमिकता: प्रवक्ता

समीक्षाएंFeb 17, 2025

वैलेंटाइन्स डे तो इस बंदे का था, हो गया मालामाल, यूके में शख्स एक झटके में बन गया अरबपति

समीक्षाएंFeb 13, 2025

शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में उछाल

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति