यूक्रेन संग सीजफायर पर नहीं माने पुतिन तो EU ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, ट्रंप का भी नहीं किया इंतजार

अमेरिका की तरफ से तत्काल कदम उठाए जाने का ऐलान किए बिना ही रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का ऐलान (Sanctions On Russia) कर दिया गया. जबकि कई यूरोपीय देशों के नेताओं ने ट्रंप प्रशासन से इसमें शामिल होने के लिए सार्वजनिक पैरवी की थी.

May 21, 2025 IDOPRESS

यूरोपियन यूनियन ने रूस पर नए प्रतिबंधों का किया ऐलान.

नई दिल्ली:

यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगा (Sanctions On Russia) दिए हैं. मंगलवार को उसने रूस के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की. यूरोपीय संघ ने अमेरिका के इसमें शामिल होने का इंतजार किए बिना ही नए प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया. एक दिन पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Blidimir Putin) संग फोन पर बातचीत की थी. लेकिन पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई. जिसके बाद रूस पर प्रतिबंधों के जरिए दबाव बनाने की कोशिश की जा रहा है.

ये भी पढ़ें-रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर भगवान भरोसे! आखिर 'मिशन इस्तांबुल' से पुतिन और जेलेंस्की चाहते क्या हैं

EU ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध

लंदन और ब्रुसेल्स का कहना है कि नए प्रतिबंधों के जरिए मास्को के तेल टैंकरों और वित्तीय कंपनियों के "छाया बेड़े" को लक्षित किया गया है. जिनकी वजह से रूस युद्ध के दौरान लगाए गए अन्य प्रतिबंधों के प्रभाव से बचता रहा है.

US का भी नहीं किया इंतजार,लगा दिए प्रतिबंध

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम सही दिशा में उठाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध जरूरी है. इसके साथ ही जेलेंस्की ने उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने ये कदम उठाया है. बता दें कि अमेरिका की तरफ से तत्काल कदम उठाए जाने का ऐलान किए बिना ही रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया गया. जबकि कई यूरोपीय देशों के नेताओं ने ट्रंप प्रशासन से इसमें शामिल होने के लिए सार्वजनिक पैरवी की थी.

सीजफायर के लिए नहीं मान रहे पुतिन,अब बनेगा दबाव

जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने ब्रुसेल्स में अपने यूरोपीय संघ के समकक्षों संग बैठक के दौरान कहा कि बार-बार वे इस बात को स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि रूस बिना किसी पूर्व शर्त के तत्काल युद्ध विराम करे.रूस इसके लिए तैयार नहीं है इसीलिए प्रतिक्रिया जरूरी है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिकी भी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

पुतिन युद्ध खत्म करने को तैयार नहीं

बता दें कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने फोन पर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से करीब दो घंटे तक बातचीत की. लेकिन इसके बाद भी सीज फायर पर सहमति नहीं बन सकी. जबकि यूक्रेन इसके लिए तैयार है. लेकिन रूस सहमत नहीं है. रूस का कहना है कि वह पहले बातचीत चाहता है. यूरोप का कहना है कि ये इस बात का सबूत है कि पुतिन,युद्ध खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि उन्होंने ज़ेलेंस्की से बात की है. नए प्रतिबंधों का एक और पैकेज तैयार किया जा रहा है.

अनुशंसा करना

समाचारFeb 28, 2025

लाखों सपने लेकर US गई थी नीलम, हादसे ने बदल दिया सबकुछ, आखिर 14 फरवरी को हुआ क्या था

समाचारFeb 24, 2025

Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का, निफ्टी में भारी गिरावट

समाचारFeb 24, 2025

USAID के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी, हजारों लोगों को छुट्टी पर भेजा, ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला

समाचारFeb 24, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर ने काजीरंगा में उठाया जंगल सफारी का लुत्फ, 61 देशों के राजनियक भी रहे मौजूद

समाचारFeb 19, 2025

भारत-अमेरिका व्यापार में रिकॉर्ड उछाल, जनवरी में निर्यात में 39% की जबरदस्त बढ़ोतरी

समाचारFeb 18, 2025

CEC के चयन को लेकर PM मोदी संग बैठक में शामिल हुए राहुल, कांग्रेस ने कहा- जल्दबाजी न करे सरकार

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति