USAID के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी, हजारों लोगों को छुट्टी पर भेजा, ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला

ट्रंप सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यूएसएआईडी (USAID) के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर दी है.

समाचार Feb 24, 2025 IDOPRESS

ट्रंप सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यूएसएआईडी (USAID) के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. इसके अलावा,हजारों कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है. यह फैसला ट्रंप प्रशासन की ओर से लिया गया है,जिसमें यूएसएआईडी की भूमिका और इसके कार्यों को लेकर सवाल उठाए गए हैं.नोटिस में कहा गया है कि साथ ही एजेंसी अमेरिका में लगभग 2,000 यूएसएआईडी कर्मियों को प्रभावित करने वाली बल में कटौती लागू करना शुरू कर रही है.

यूएसएआईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि लगभग 4,600 यूएसएआईडी कर्मियों,कैरियर अमेरिकी सिविल सेवा और विदेश सेवा के कर्मचारियों में से अधिकांश को प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा.

USAID ने अपने कर्मचारियों को एक नोटिस भेजा है,जिसमें कहा गया है कि 23 फरवरी को रात 11:59 बजे से सभी प्रत्यक्ष नियुक्त कर्मचारियों को प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा. हालांकि,उन कर्मचारियों को यह अवकाश नहीं मिलेगा जो मिशन-आधारित आवश्यक कार्यों,प्रमुख नेतृत्व और विशेष रूप से नामित कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं.

बता दें कि अमेरिका की सत्ता संभालते ही ट्रंप ने सभी तरह के विदेशी मदद पर रोक लगाने का फैसला लिया है. जिसमें यूएसएड का यह फंड भी शामिल है.

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह भी कहा कि USAID को भारत में अच्छे इरादों के साथ काम करने की अनुमति दी गई थी. लेकिन अब अमेरिका से यह सुझाव मिल रहे हैं कि इनकी कुछ गतिविधियां दुर्भावनापूर्ण हैं.


अनुशंसा करना

समाचारFeb 28, 2025

लाखों सपने लेकर US गई थी नीलम, हादसे ने बदल दिया सबकुछ, आखिर 14 फरवरी को हुआ क्या था

समाचारFeb 24, 2025

Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का, निफ्टी में भारी गिरावट

समाचारFeb 24, 2025

USAID के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी, हजारों लोगों को छुट्टी पर भेजा, ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला

समाचारFeb 24, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर ने काजीरंगा में उठाया जंगल सफारी का लुत्फ, 61 देशों के राजनियक भी रहे मौजूद

समाचारFeb 19, 2025

भारत-अमेरिका व्यापार में रिकॉर्ड उछाल, जनवरी में निर्यात में 39% की जबरदस्त बढ़ोतरी

समाचारFeb 18, 2025

CEC के चयन को लेकर PM मोदी संग बैठक में शामिल हुए राहुल, कांग्रेस ने कहा- जल्दबाजी न करे सरकार

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति