शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी, अदाणी ग्रीन 2% से अधिक उछला

Stock Market Updates: अदाणी ग्रुप के कई शेयर आज हरे निशान पर खुले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी ग्रीन के शेयरों में देखी गई. शुरुआती कारोबार में इस शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा उछाल आया.

मनोरंजन Jan 3, 2025 IDOPRESS

Stock Market News Updates: शुरुआती कारोबार में आई गिरावट के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई.

नई दिल्ली:

Stock Market Today:भारतीय शेयर बाजार ने 3 जनवरी 2025 को सपाट शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 दोनों ही मामूली बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स 80,072.99 पर,129.28 अंकों (0.16%) की मामूली बढ़त के साथ खुला,जबकि एनएसई निफ्टी 50 ने 24,196.40 पर 7.75 अंकों (0.032%) की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया. हालांकि इसके बादसेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में चले गए.

शुरुआती कारोबार में आई गिरावट के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई. सुबह 10 बजे के करीब BSE SENSEX 522.62 अंक (0.65%) की गिरावट के साथ 79,421.09 अंक पर और NIFTY 50 भी 135.40 अंक (0.56%) की गिरावट के साथ 24,053.25 अंक पर ट्रेड कर रहा था.

अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप के कई शेयर आज हरे निशान पर खुले हैं,जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी ग्रीन के शेयरों में देखी गई. शुरुआती कारोबार में इस शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. इसके अलावा आज बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स,अदाणी पोर्ट्स,अदाणी पावर,अदाणी टोटल गैस भी शामिल हैं.

सेक्टोरल फ्रंट पर शुरुआती कारोबार में आईटी,फार्मा,फाइनेंशियल सर्विस और एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली देखी जा रही थी.जबकि मीडिया,पीएसयू बैंक,ऑटो,मेटल,रियलिटी और एनर्जी सेक्टर में खरीदारी देखी गई.

ये हैं आज केटॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में टीसीएस,आईटीसी,जोमैटो,भारती एयरटेल,एशियन पेंट्स,कोटक महिंद्रा बैंक,बजाज फिनसर्व,रिलायंस,एलएंडटी,बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स थे. वहीं,एचसीएल टेक,एसबीआई,एमएंडएम,मारुति सुजुकी और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे.

नए साल में शेयर बाजार का जोरदार स्वागत

बता दें कि बीते दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने नए साल 2025 का जोरदार स्वागत किया. बीएसई सेंसेक्स ने 1,436.30 अंक यानी 1.83% की बढ़त के साथ 79,943.71 अंक पर बंद हुआ,जो एक महीने से अधिक समय में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है. कारोबार के दौरान,सेंसेक्स 1,525.46 अंक तक पहुंच गया था. वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 445.75 अंक यानी 1.88% की बढ़त के साथ 24,188.65 अंक पर बंद हुआ.

बीते दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति में बढ़ोतरी

दो दिन की लगातार तेजी से भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति में ₹8.52 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बीएसई सेंसेक्स ने पिछले दो दिनों में कुल मिलाकर 8,52,239.27 करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण बढ़ा कर 4,50,47,345.71 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया.

विदेशी संस्थागत निवेशकों की भूमिका

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक,विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को ₹1,506.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

अनुशंसा करना

मनोरंजनJan 3, 2025

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी, अदाणी ग्रीन 2% से अधिक उछला

मनोरंजनDec 19, 2024

Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही हुआ क्रैश, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का, निफ्टी 23,900 से नीचे फिसला

मनोरंजनDec 19, 2024

US फेड रिजर्व ने लगातार तीसरी बार घटाई ब्याज दरें, 0.25% की कटौती का ऐलान

मनोरंजनDec 11, 2024

उद्योग जगत को देश के फ़ैसलों के हिसाब से खुद को बदलना चाहिए : निर्मला सीतारमण

मनोरंजनDec 11, 2024

गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, इस फैसले के खिलाफ दायर की गई थी याचिका

मनोरंजनDec 11, 2024

किसानों की मांगों पर निकलेगा क्या हल? हाई पावर्ड कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम रिपोर्ट सौंपी

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति