'गाजा में अगले 48 घंटों में 14,000 बच्चों की हो सकती है मौत', UN ने बताया इजरायल क्यों जिम्मेदार

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में इजरायल ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करने की कसम खा रखी है. इजरायल ने पिछले 11 सप्ताह से की गाजा की नाकेबंदी की थी, भोजन-पानी और दवा जैसी सहायता लेकर आ रहे किसी ट्रक को घुसने नहीं दिया जा रहा था. अब दबाव के बीच गिने-चुने ट्रक को जाने दिया जा रहा.

May 21, 2025 IDOPRESS

उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया में विस्थापितों के लिए लगे ‘भंडारे’ के बाहर बैठा लड़का

Israel-Gaza war: संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी प्रमुख,टॉम फ्लेचर ने चेतावनी दी है अगर सहायता नहीं पहुंची तो अगले 48 घंटों में गाजा के अंदर 14,000 बच्चों की जान जा सकती है. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार टॉम फ्लेचर ने यह बात बीबीसी के एक शो में कही जहां वो गाजा जा रही सहायता को इजरायल द्वारा रोके जाने पर बात कर रहे थे.

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में इजरायल ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करने की कसम खा रखी है. इजरायल ने पिछले 11 सप्ताह से गाजा की नाकेबंदी कर दी है,भोजन-पानी और दवा जैसी सहायता लेकर आ रहे किसी ट्रक को घुसने नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में गाजा में अकाल की स्थिति बन गई. अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बीच बेंजामिन नेतन्याहू रविवार रात को यह घोषणा करने पर मजबूर हुए कि वह गाजा सहायता ट्रक पर लगी नाकाबंदी को कम कर देंगे. हालांकि केवल न्यूनतम स्तर तक कम करने पर राजी हुए.

टॉम फ्लेचर ने कहा कि सहायता लिए पांच ट्रक कल गाजा गए,लेकिन उन्होंने इसे "समुद्र में एक बूंद" बताया है और आबादी की जरूरतों के लिए पूरी तरह से अपर्याप्त बताया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि सहायता लेकर जा रहीं लॉरियां,जिनमें शिशु आहार और पोषण शामिल हैं,तकनीकी रूप से गाजा में हैं,लेकिन नागरिकों तक नहीं पहुंची हैं क्योंकि वे सीमा के दूसरी ओर हैं.

रिपोर्ट के अनुसार फ्लेचर ने कहा कि अगर समय पर सहायता नहीं पहुंची तो 48 घंटों में 14,000 बच्चों की मौत हो सकती है. उन्होंने बीबीसी को बताया,"मैं अगले 48 घंटों में जितना हो सके इन 14,000 बच्चों को बचाना चाहता हूं."उनसे यह सवाल किया गया कि संयुक्त राष्ट्र इस आंकड़े तक कैसे पहुंचा,उन्होंने जवाब दिया: "हमारे पास जमीन पर मजबूत टीमें हैं - और निश्चित रूप से उनमें से कई मारे गए हैं... हमारे पास अभी भी जमीन पर बहुत सारे लोग हैं - वे चिकित्सा केंद्रों में हैं,वे स्कूलों में हैं... जरूरतों का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें:इजरायल पूरे गाजा पर कब्जा करने निकला! पश्चिमी देशों ने दी प्रतिबंध की धमकी- क्या नेतन्याहू मजबूर हैं?

अनुशंसा करना

संस्कृतिFeb 28, 2025

प्राइवेट पार्ट पर 28 से ज्यादा टांके, बनाने पड़े कृत्रिम मलद्वार... MP में 5 साल की मासूम से हुई दरिंदगी आपको हिला देगी

संस्कृतिFeb 24, 2025

दुनिया टॉप : जर्मनी आम चुनाव में फ्रेडरिक मर्ज ने लहराया जीत का परचम, USAID के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी

संस्कृतिFeb 24, 2025

पिछले हफ्ते क्या किया? अमेरिकी कर्मियों को देना होगा जवाब, मस्क के अल्टीमेटम से कर्मचारियों में खलबली

संस्कृतिFeb 19, 2025

PM मोदी और कतर के अमीर ने आतंकवाद की निंदा की, बैठक में इन मुद्दों पर जताई सहमति

संस्कृतिFeb 18, 2025

रोहिंग्या शरणार्थी बच्चे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवा सकते हैं: सुप्रीम कोर्ट

संस्कृतिFeb 18, 2025

गोद में बच्चा, हाथ में डंडा... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी निभा रही महिला कांस्टेबल की तस्वीरें छू लेगा दिल

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति