पिछले हफ्ते क्या किया? अमेरिकी कर्मियों को देना होगा जवाब, मस्क के अल्टीमेटम से कर्मचारियों में खलबली

अमेरिकी ट्रम्प प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क के अल्टीमेटम से कर्मचारियों में खलबली मच गई है. मस्क के आदेश पर सभी सरकारी कर्मियों से उनके द्वारा पिछले सप्ताह किए गए कामों के बारे में पूछा जा रहा है.

संस्कृति Feb 24, 2025 IDOPRESS

अमेरिका के सरकारी कर्मियों को हर हफ्ते इस बात का जवाब देना कि उन्होंने बीते सप्ताह में क्या काम किया? इस काम का जवाब नहीं देने पर उनकी नौकरी खत्म की जा सकती है. एलन मस्क के इस अल्टीमेटम ने अमेरिका के संघीय कर्मचारियों में खलबली मचा दी है. मस्क ने शनिवार को एक एक्स पोस्ट लिख कर कहा,"राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुसार,सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल प्राप्त होगा. जिसमें यह समझने का अनुरोध किया जाएगा कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या किया था. जवाब न देने पर इस्तीफा मान लिया जाएगा."

एलन मस्क के इस अल्टीमेटम से अमेरिका के संघीय कर्मियों की चिंता बढ़ गई है. इसके बाद शनिवार को अलग-अलग संघीय विभागों के कर्मचारियों को ईमेल भी भेजा गया है,इस ईमेल में लिखा गया है- “आपने पिछले हफ़्ते क्या किया?”

5 बुलेट प्वाइंट में देना होगा जवाब,मैनेजर को भी करना होगा CC

मेल में निर्देश दिया गया है कि “इस ईमेल का क़रीब 5 बुलेट प्वाइंट्स में जवाब दें कि पिछले हफ़्ते आपने क्या किया और इस जवाब में अपने मैनेजर को भी CC करें. कोई गोपनीय सूचना,लिंक या अटैचमेंट न भेजें. जवाब देने की अंतिम समय सीमा सोमवार रात 11 बज कर 59 मिनट तक है”.

Consistent with President @realDonaldTrump's instructions,all federal employees will shortly receive an email requesting to understand what they got done last week.


Failure to respond will be taken as a resignation.

— Elon Musk (@elonmusk) February 22,2025

नौकरी से निकाले जाने का क्या होगा कानूनी आधार

मस्क के X पोस्ट की धमकी के विपरीत हालांकि इस मेल में कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई या नौकरी से निकाले जाने की बात नहीं लिखी गई है. सवाल ये भी पूछा जा रहा है कि मस्क के पास इस मेल का अनुपालन न करने वालों को ज़बर्दस्ती नौकरी से निकाले जाने का क़ानूनी आधार क्या होगा.

कई विभागों ने कर्मियों ने पूछना शुरू किया उनका काम

कुछ संघीय विभागों ने मस्क के आदेश के आधार कर्मचारियों से पूछना शुरू कर दिया है. इन विभागों का तर्क है कि विभागों को अधिक कार्यकुशल और ज़िम्मेदार बनाने के लिए ये क़दम ज़रूरी है. लेकिन दूसरी तरफ़ अमेरिका के फेडरल वर्कर्स यूनियन ने नौकरी से निकाले जाने की धमकी को क़ानूनी चुनौती देना का ऐलान किया है.

इम्प्लाई यूनियन ने मस्क के आदेश को बताया क्रूरता

अमेरिकन फेडेरेशन ऑफ़ गर्वमेंट इम्प्लाई यानि कि AFGE ने इस आदेश को क्रूरता क़रार दिया है और कहा है,“ये अमेरिकी लोगों की सेवा में लगे कर्मचारियों के योगदान का असम्मान है. जिन हज़ारों कर्मचारियों ने जनसेवा में अपना जीवन खपा दिया है कि उनको इस तरह से ज़बर्दस्ती अपने काम का सबूत देने को कहना क्रूरता है. और ये ऐसे खरबपति द्वारा किया जा रहा है जो न तो निर्वाचित हुआ है और न ही जन सेवा में अपने जीवन का एक भी घंटा दिया है. वह अपने विशेषाधिकार का बेजा इस्तेमाल कर रहा है जिसे ज़मीनी हक़ीकत नहीं पता”.

अमेरिका में 75 हजार संघीय कर्मी ले चुके VRS

ज़ाहिर है कि यूनियन का गुस्सा मस्क पर फूट रहा है. मस्क की तरफ़ से इस आदेश के जारी होने से पहले क़रीब 75 हज़ार संघीय कर्मचारी स्वैछिक सेवानिवृति ले चुके हैं. ये भी माना जा रहा है कि क़रीब 1 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है. अब मस्क के मनमाने आदेश से यूनियन दो-दो हाथ के मूड में है.

अनुशंसा करना

संस्कृतिFeb 28, 2025

प्राइवेट पार्ट पर 28 से ज्यादा टांके, बनाने पड़े कृत्रिम मलद्वार... MP में 5 साल की मासूम से हुई दरिंदगी आपको हिला देगी

संस्कृतिFeb 24, 2025

दुनिया टॉप : जर्मनी आम चुनाव में फ्रेडरिक मर्ज ने लहराया जीत का परचम, USAID के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी

संस्कृतिFeb 24, 2025

पिछले हफ्ते क्या किया? अमेरिकी कर्मियों को देना होगा जवाब, मस्क के अल्टीमेटम से कर्मचारियों में खलबली

संस्कृतिFeb 19, 2025

PM मोदी और कतर के अमीर ने आतंकवाद की निंदा की, बैठक में इन मुद्दों पर जताई सहमति

संस्कृतिFeb 18, 2025

रोहिंग्या शरणार्थी बच्चे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवा सकते हैं: सुप्रीम कोर्ट

संस्कृतिFeb 18, 2025

गोद में बच्चा, हाथ में डंडा... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी निभा रही महिला कांस्टेबल की तस्वीरें छू लेगा दिल

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति