Stock Market Today: नए साल के दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 23,960 के पार

Stock Market Today On 2 Jan 2025: सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी में ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक सेक्टर में खरीदारी देखी गई.

ट्रेंडिंग Jan 3, 2025 IDOPRESS

Stock Market News Update: शेयर बाजार में तेजी प्रमुख सेक्टर्स में खरीदारी के चलते देखी गई.

नई दिल्ली:

नए साल के दूसरे कारोबारी दिन यानी 2 जनवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही सकारात्मक दायरे में खुले और इसमें धीरे-धीरे और बढ़त दर्ज की गई. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 150.12 अंकों (0.19%) की बढ़त के साथ 78,657.52 के स्तर पर खुला. निफ्टी 50 भी 40.10 अंकों (0.17%) की बढ़त के साथ 23,783.00 पर खुला.

सुबह 11:37 बजे के करीब भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 706.24 अंकों की बढ़त के साथ 79,213.65 के स्तर पर पहुंच गया,जो 0.90% की तेजी है. इसी तरह,एनएसई निफ्टी 50 भी 218.55 अंकों की बढ़त के साथ 23,961.45 पर कारोबार कर रहा था,जो 0.92% की मजबूती दिखा रहा है. बाजार में यह तेजी बैंकिंग और आईटी जैसे प्रमुख सेक्टर्स में खरीदारी के चलते देखी गई.

शुरुआती कारोबार में बाजार में मजजूती

कुछ ही मिनटों के बाद बाजार में तेजी और मजबूत हुई. सुबह 9:17 बजे,सेंसेक्स 232.52 अंकों की बढ़त के साथ 78,739.93 के स्तर पर पहुंच गया,जो 0.30% की तेजी है. निफ्टी 50 भी 64.15 अंकों की बढ़त के साथ 23,807.05 के स्तर पर कारोबार करता दिखा,जो 0.27% की बढ़त है.

सेक्टोरल फ्रंट पर,निफ्टी में ऑटो,आईटी,फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक सेक्टर में खरीदारी देखी गई. शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर पीएसयू बैंक,फार्मा,एफएमसीजी,रियलिटी,मीडिया,एनर्जी और मेटल सेक्टर में बिकवाली देखी गई.

निफ्टी बैंक 21 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 51,081.60 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 20.45 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,471.35 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2.15 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 18,961.95 पर था.


अनुशंसा करना

ट्रेंडिंगJan 3, 2025

अमेरिका के कैलिफोर्निया में काम कर रहे थे कर्मचारी तभी अचानक आ गिरा विमान, 2 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

ट्रेंडिंगJan 3, 2025

अमेरिका में फिदायीन बन कैसे ट्रक से 15 लोगों को रौंद डाला, VIDEO देख सिहर जाएंगे

ट्रेंडिंगDec 19, 2024

अमेरिकी सरकार ने उच्चतम न्यायालय से तहव्वुर राणा की याचिका खारिज करने का अनुरोध किया

ट्रेंडिंगDec 19, 2024

AI और टेक्नोलॉजी की बढ़ती डिमांड के बीच स्किल डेवलपमेंट को लेकर क्या है सरकार का प्लान? जयंत चौधरी ने कही ये बात

ट्रेंडिंगDec 19, 2024

आखिर NASA ने सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी में देरी क्यों की? जानें आसान शब्दों में

ट्रेंडिंगDec 19, 2024

एक बोट से उछल दूसरी में गिरा वो... मुंबई के समंदर में कैसे हुई ये खौफनाक टक्कर, हर एक बात जानिए

गेमिंग दायरे को नेविगेट करना! पॉप्स गेम्स में गेमिंग के एक ब्रह्मांड की खोज करें, जहां हम गेमिंग संस्कृति की यात्रा पर आपके विशेषज्ञ साथी हैं। ब्रेकिंग न्यूज से लेकर इन-डेप्थ रिव्यू तक, हम इन एवरीथिंग गेमिंग के लिए आपके गो-टू सोर्स हैं, जबकि समावेश को गले लगाते हैं।
© इंडियन एस्पोर्ट्स वीकली गोपनीयता नीति